हमारे शरीर में पसीना बनता रहता है

पसीना आना एक नेचुरल प्रक्रिया है

पसीने से शरीर की गंदगी और जर्म्स बाहर निकल जाते हैं

इससे शरीर का तापमान नियंत्रित हो जाता है

पसीना ऐसे तो पूरे शरीर में होता है

लेकिन एक ऐसी जगह है जहां पूरे शरीर से सबसे अजीब तरह का पसीना होता है

कान से सबसे अलग तरह का पसीना निकलता है

इसे ईयर वैक्स के नाम से जाना जाता है

ये बेहद चिपचिपा और गाढ़ा होता है

इंसानी शरीर में होठ इकलौता ऐसा हिस्सा है जहां एक भी बूंद पसीना नहीं होता