फ्रिज सबके घरों में होता है. लेकिन इससे जुड़े फैक्ट्स सबको नहीं पता होते. फ्रिज का टेंपरेचर 37 से 40 फॉरेनहाइट के बीच होना चाहिए. रात में फ्रिज कभी बंद ना करें. फ्रिज का तापमान 40 फॉरेनहाइट के ऊपर नहीं होना चाहिए. फ्रिज को दीवार से चिपका कर ना रखें. फ्रिज को दीवार से 6 इंच दूर रखें. फ्रिज कभी खोल कर ना रखें. फ्रिज में सीमित सामान रखें. रेफ्रिजेरेटर कभी रात को बंद ना करें.