भूकंप एक ऐसी आपदा है जो कभी भी और कहीं भी आ सकती है

इन हालातों से निपटने के लिए लिए पहले से ही कुछ जरूरी तैयारियां हर किसी को करके रखनी चाहिए

जिससे भूकंप के दौरान ज्‍यादा नुकसान न झेलना पड़े

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक तरह का गाइडलाइन शेयर किया गया है

इसमें बताया गया है कि जब भूकंप आए तो क्या करें, आइए इस बारे में जानते हैं

घबराएं नहीं, शांत रहें, जैसे ही भूकंप के झटके शुरू हों, तो फौरन जमीन पर झुक जाए. किसी मजबूत मेज के नीचे आ जाएं

एक हाथ से सिर को ढकें और दूसरे हाथ से तब तक टेबल को पकड़े रहें, जब तक भूकंप के झटके बंद न हो जाएं

झटके रुकते ही फौरन बाहर निकलें और लिफ्ट का इस्‍तेमाल न करें

बाहर आने के बाद खंभों, इमारतों, पेड़ों और दीवारों से दूर रहें

अगर आप गाड़ी में हैं तो गाड़ी रोककर भूकंप के झटके रुकने तक गाड़ी में ही रहें. पुल आदि पर जाने से बचें

भूकंप के बाद क्षतिग्रस्‍त इमारतों में जाने से बचें

सीढियों का इस्‍तेमाल करें लिफ्ट या एलिवेटर के इस्‍तेमाल से बचें.