अधिकतर लोग घर पर कृष्ण के बाल रूप यानी
लड्डू गोपाल की मूर्ति रखते हैं.


लड्डू गोपाल की सेवा छोटे बच्चे की तरह की जाती है
और पूजा भी की जाती है.


लेकिन यह जान लीजिए कि लड्डू गोपाल की मूर्ति खंडित
हो जाए तो क्या करें.


लड्डू गोपाल की मूर्ति खंडित हो जाए तो उसे सबसे पहले
जोड़कर रख दें.


इस बात का ध्यान रखें कि जोड़ते समय शरीर के
अंग अलग-अलग न हों.


मूर्ति को जोड़ने के बाद मंदिर से हटाकर घर के
किसी अन्य स्थान में रखें.


इसके बाद भगवान से क्षमा याचना करें. लेकिन खंडित या टूटी मूर्ति
की पूजा नहीं करनी चाहिए.


इसके बाद किसी शुभ तिथि पर लड्डू गोपाल की नई मूर्ति
लाकर मंदिर में स्थापित करें.


लड्डू गोपाल की नई मूर्ति लाने के लिए एकादशी, गुरुवार, पूर्णिमा
और जन्माष्टमी का दिन शुभ है.


नई मूर्ति लाने के बाद पुरानी या खंडित मूर्ति का
विर्जसन कर देना चाहिए.