आजकल हर व्यक्ति UPI पेमेंट करने लगा है

कई बार लोगों से जल्दबाजी में गलती भी हो जाती है

ऐसे में आप इन तरीकों से पैसे वापस पा सकते हैं

कई बार जल्दबाजी में पैसे दूसरे के अकाउंट में चले जाते हैं

सबसे पहले शिकायत जरूर दर्ज करवाएं

बैंक के अलावा आप NPCI में भी शिकायत कर सकते हैं

आप टोल फ्री नंबर पर भी कॉल करके अपनी परेशानी बता सकते हैं

अपने ट्रांजैकशन की पूरी डिटेल जरूर दें

इसके बाद 48 घंटों के अंदर एक्शन लिया जाता है

आप बैंक द्वारा किसी भी लापरवाही की शिकायत लोकपाल के वेबसाइट पर कर सकते हैं.