कभी कभी यात्रियों का समान चलती ट्रेन की खिड़की से गिर जाता है ऐसे मामले में खोया हुआ समान कैसे मिल सकता है? रेलवे ट्रैक के किनारे पर कई सारे इलेक्ट्रिक पोल लगे होते हैं इन पर एक खास नंबर भी लिखा होता है फोन या समान गिरने पर वहां के पास के इलेक्ट्रिक पोल का नंबर देख लें फिर RPF की हेल्पलाइन पर कॉल करें रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स का ऑल इंडिया सिक्योरिटी हेल्पलाइन नंबर 182 है उन्हें बताएं कि आपका फोन किन स्टेशन के बीच और कितने नंबर के इलेक्ट्रिक पोल के पास गिरा है इसके बाद, RPF आपका फोन ढूंढ लेगी बाद में उस स्टेशन पर जाकर अपनी पहचान बताकर अपना फोन कलेक्ट कर सकते हैं