गर्मियों के मौसम खाने को खराब होने से बचाना एक बड़ा टास्क है

कई बार ज्यादा गर्मी की वजह से दूध फट जाता है

फटे दूध से तरह-तरह की चीजें बनाई जा सकती हैं

फटे दूध से स्वादिष्ट मिठाई छेना बना सकते हैं

प्याज और मिर्च के साथ मिलाकर भुर्जी बना सकते हैं

फटे दूध से बनी भुर्जी प्रोटीन से भरपूर होती है

फटे हुए दूध से आप पनीर के पराठे भी बना सकते हैं

इन पराठों को आप नाश्ते में भी ले जा सकते हैं

ब्रेड सैंडविच में फटे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं

ये खाने में काफी टेस्टी होता है और आपको एनर्जाइज़ भी रखेगा