हिंदू धर्म में श्रवण मास बहुत महत्व रखता है. इस महीने में रखे गए सोमवार के व्रत में क्या खाएं, जानते हैं.



सावन में फलों का सेवन करें, सावन में फल खाना बहुत अच्छा होता है.



सावन के सोमवार में आलू भी खा सकते हैं.



साबूदाना भी सोमवार के व्रत में खाया जाता है. बेहतर ऑप्शन ...



कच्चा नारियल भी आप सोमवार व्रत में खा सकते हैं.



पेठा भी सोमवार के व्रत में खाया जाता है.



सोमवार के व्रत में आटे का सेवन न करें .



नमक का सेवन ना करें.



प्याज और लहसुन से परहेज करें.