स्पेस क्राफ्ट को अंतरिक्ष में भेजना बहुत मुश्किल होता है

रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए बहुत तेज गति चाहिए होती है

इसे पाने के लिए भारी मात्रा में ईंधन की जरूरत होती है

मगर ये ईंधन डीज़ल या पेट्रोल नहीं होता है

आखिर स्पेस क्राफ्ट में किस तरह का ईंधन इस्तमेाल होता है?

इस फ्यूल को लिक्विड हाइड्रोजन कहते हैं

लिक्विड हाइड्रोजन दुनिया का दूसरा सबसे ठंडा लिक्विड है

इसका तापमान माइनस 252.8 डिग्री सेल्सियस होता है

चंद्रयान-3 में भी इसी फ्यूल का इस्तेमाल किया गया था

नासा जैसी स्पेस एजेंसियां भी इसी फ्यूल से स्पेस शटल लॉन्च करती हैं