भगत सिंह का नाम भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल है क्या आप भगत सिंह के निकनेम के बारे में जानते हैं? सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अक्सर यह सवाल पूछा जाता है 28 सितंबर 1907 को भगत सिंह का जन्म हुआ था इस महान क्रांतिकारी ने भारत के लिए अपना लहू बहाया था और अंत में प्राणों की आहुति दे दी थी जिला लायलपुर (अब फैसलाबाद, पाकिस्तान) के गांव बावली में भगत सिंह का बचपन बीता था भगत सिंह को कई नामों से जाना जाता है लेकिन उनकी दादी जयकौर उन्हें भागो कहा करती थी इनकी दादी ने इनका नाम भागां वाला (अच्छे भाग वाला) रखा था भगत सिंह का पूरा नाम भगत सिंह संधू था.