मुमताज महल और शाहजहां की शादी 17 मई 1612 को हुई थी

मुमताज महल ने 14 बच्चों को जन्म दिया था

इनमें से 8 लड़के और 6 लड़कियां थी

इनमें से केवल 7 ही जिंदा बचे थे

शाहजहां मुमताज से बहुत प्यार करते थे

मुमताज जब जिंदा थी तो उन्होंने शाहजहां से चार वादे लिए थे

उनका पहला वादा था कि शाहजहां उनके लिए ताजमहल बनवाएंगे

दूसरा वादा था कि वो दुसरी शादी करेंगे

तीसरा वादा था कि वो बच्चों के साथ प्यार और नरमी से पेश आएंगे

चौथा वादा था कि शाहजहां उनकी सालाना पर उनके मकबरे पर जाएंगे

बीमारी और किला में कैद होने के कारण वह अपना चौथा वादा पूर नहीं कर पाए थे