असीरगढ़ का किला भारत का एक ऐतिहासिक किला है

जो मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

इस किले का निर्माण 15वीं शताब्दी में राजा आसा अहीर ने करवाया था

असीरगढ़ का किला मुगल काल में दक्कन की चाबी समझा जाता था

यह मध्य प्रदेश के सतपुड़ा पहाड़ी पर स्थित है

मुगल बादशाह अकबर दक्कन की चाबी को अपने साथ मिलाना चाहते थे

इसलिए वह बुरहानपुर की ओर कूच कर 1599 में शहर पर कब्जा कर लिए

इसके बाद किले को चारों तरफ से घेर लिया गया

1601 में इस किले पर अकबर का कब्जा हो गया

यह किला इतना भव्य था कि इसको खाली करवाने में 1 हफ्ता लग गया

जब अकबर किले में पहुंचे तो वहां धन दौलत देखकर दंग रह गए थे