रोजाना हम लोग ऐसे कई शब्दों का इस्तेमाल करते है

जिनका असली नाम और मतलब नही जानते है

वही कई लोग तो सच्चाई जानकर भोचके रह जाते है

मुर्गा मुर्गी शब्द को हम सब जानते है

ऐसे में हमने देखा है कि हम कई मुहावरे में भी मुर्गा शब्द का इस्तेमाल करते है

जेसै घर की मुर्गी दाल बराबर, सौ की मुर्गी और दो सौ का मसाला

लेकिन क्या आप जानते हैं मुर्गा शब्द कहा से आया है

मुर्गा शब्द फारसी भाषा से लिया है

अब सवाल यह है मुर्गा को संस्कृत में क्या कहते हैं

मुर्गा को संस्कृत में कुक्कुट:, ताम्रचूड:, चरणायुध.