धनरूआ का लाई और मनेर के लड्डू का कोई जवाब ही नहीं है

बिहार के ये दोनों जगहें मिठाई के लिए फेमस हैं

मनेर शरीफ पटना के तकरीबन 30 किलोमीटर दूर स्थित

तो वहीं पटना से तकरीबन 40-50 किलोमीटर दूर है धनरूआ

स्थानीय लोगों को कहना है कि मुगल बादशाह शाह आलम यहां से लड्डू दिल्ली लेकर गए थे

मुगल के बाद ब्रिटिश हुक्मरानों ने भी यहां के लड्डू का भरपूर स्वाद लिया

मनेर के लड्डू की तरह ही धनरूआ के लाई भी स्वाद के लिए जाने जाते हैं

शुद्ध खोया और रामदाना से बना ये लाई स्वाद से भरपूर होता है

इस लाई का इतिहास काफी पुराना है

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लगभग 100 साल पहले से बन रहा है