पृथ्वी पर मौजूद वायुमंडल हमारी बॉडी पर दबाव पैदा करता है

इससे हमारे शरीर का प्रेशर नियंत्रित रहता है

लेकिन अंतर‍िक्ष में वायुमंडल नहीं होता है

इसलिए वहां किसी भी प्रकार का वायुमंडलीय दबाव नहीं लगता है

ऐसे में इंसान का वहां एक पल भी टिक पाना मुश्किल है

अगर कोई बिना स्पेससूट के अंतरिक्ष में जायेगा तो तुरंत उसकी मौत हो जायेगी

बिना हवा के दबाव और निर्वात में सांस लेना असंभव हो जाएगा

बॉडी का खून और पानी उबलने लगेगा

सबसे पहले नाक से खून आएगा

इसी तरह से पूरी बॉडी में इंटरनल ब्लीडिंग होने लगेगी और मौत हो जाएगी.