अक्सर इंसान सांप को देखकर डर जाते हैं सांप की विभिन्न प्रजातियां होती हैं जहरीले सांप के काटने से इंसान की मौत मौके पर ही हो जाती है विशालकाय सांप एनाकोंड़ा को सबसे जहरीला सांप माना जाता है क्या आपने कभी सोचा है अगर सांप खुद के काट ले तो क्या होगा? अगर सांप ऐसा करता है तो उसकी मौत हो जाएगी क्योंकि सांप का जहर उसकी ब्लडस्ट्रीम में मिल जाएंगा जिसके कारण उसके खून में जहर फैल जाएगा और सांप की मौत हो जाएगी ऐसा सांप बहुत कम ही करते हैं