सांप को सबसे जहरीला जानवर माना जाता है

इसके डंसने से ही इंसान की मौत हो जाती है

आस-पास सांप को देखने के बाद हम उससे दूरी बना लेते हैं

सांप दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है

क्या आप जानते हैं, एक सांप अगर दूसरे सांप को डसेगा तो क्या होगा?

अगर एक ही प्रजाति का सांप किसी दूसरे सांप को काटता है तो उस पर कोई असर नहीं होगा

क्योंकि सांप अपनी ही प्रजाति के जहर के प्रति प्रोटेक्टेड होते हैं

लेकिन दो अलग प्रजाति के सांप एक दूसरे को काटते हैं तो दोनों पर जहर का प्रभाव पड़ेगा

दोनों एक दूसरे के शरीर में जहर छोड़ेंगे

और इससे उनकी मौत भी हो सकती है