ब्लैक होल स्पेस में एक ऐसी जगह है जहां फिजिक्स का कोई नियम काम नहीं करता

इसके खिंचाव से कुछ भी नहीं बच सकता

रौशनी भी यहां प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं निकल पाती है

लोग अनुमान लगाते हैं कि ब्लैक होल की चपेट में आने से उनकी मौत तय है

हालांकि वास्तविकता इससे काफी अलग हो सकती है

अगर आप ब्लैकहोल की चपेट में आ गए तो दो चीजें हो सकती हैं

या तो आप जलकर राख हो जाएंगे

या फिर आप बिना किसी नुकसान झेले ब्लैक होल में फंस जाएंगे

ब्लैक होल में गिरने पर आप बिना किसी झटके के ब्लैक होल में गिरते चले जाएंगे

यह फ़्री फ़ॉल जैसा होगा, जिसे आइंस्टाइन ने 'हैप्पीएस्ट थॉट' कहा था.