च्युइंगम चबाना काफी लोगों को पसंद होता है

सबके पास च्युइंगम चबाने का अपना-अपना कारण भी होता है

लेकिन एक सवाल मन में रहता है कि च्युइंगम के निगलने से क्या होगा

च्युइंगम के शरीर में पहुंचने से नुकसान को लेकर अलग-अलग बातें हैं

कोई कहता है कि इससे सांस अटकती है

किसी के पास तर्क है कि यह आंतों में चिपक जाती है

हालांकि यह कुछ मामलों में सही भी है

च्युइंगम शरीर से दूसरे अन्य पदार्थ की  तरह ही बाहर निकल जाती है

बड़ों की तुलना में च्युइंगम से बच्चों को नुकसान पहुंचने की ज्यादा संभावना है

च्युइंगम को शरीर से बाहर निकलने में एक-दो दिन का समय लगता है