भारत का विशाल रेल नेटवर्क दुनिया में चौथे नंबर पर आता है

लोग लंबी दूरी के लिए ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं

ऐसे में अगर चलती ट्रेन से आपका फोन नीचे गिर जाए तो आप क्या करेंगे?

सबसे पहले साइड ट्रैक का नंबर नोट कर लें

किसी की मदद से आरपीएफ और 182 नंबर पर इसकी सूचना दें

उन्हें ये बताना है कि आपका फोन किस पोल या ट्रैक नंबर के आसपास गिरा है

इससे रेलवे पुलिस को फोन खोजने में आसानी होगी

पुलिस तुरंत उसी जगह पर पहुंच जाएगी जहां आपका फोन गिरा था

इसके बाद आप रेलवे पुलिस से संपर्क करें और कानूनी प्रक्रिया पूरी करवाएं

आप 1512 डायल करके भी मदद की गुहार लगा सकते हैं