हम सालों से सुनते आ रहे हैं कि धरती अपनी धुरी पर घूमती है और सूर्य गैलेक्सी के चक्कर लगाता है. क्या होगा अगर सूर्य ब्रह्मांड के चक्कर लगाना बंद कर दे और एक जगह पर स्थिर हो जाए. ब्रम्हांड में लगभग हर वस्तु घूम रही है, यहां तक की गैलेक्सी भी. वहां कुछ भी स्थिर नहीं है. ऐसे में क्या होगा अगर वहां सब कुछ स्थिर हो जाए. इससे सूर्य की परिक्रमा करने वाली पृथ्वी पर क्या असर पड़ेगा? सूर्य गैलेक्सी में लगभग 5 लाख मील पर घंटे की रफ्तार से घूमता है ऐसे में वह जब अपनी अक्ष में घूमना बंद कर देगा तो पृथ्वी से दूर निकल जाएगा. सूर्य को जो शक्ति गैलेक्सी में घुमाती है अगर वह स्थिर हो गई तो वह उसके सौरमंडल के गृहों को उसके सोलर सिस्टम से बाहर फेंक देगी. पृथ्वी भी उन गृहों में से एक होगी. अब उष्मा के लिए पृथ्वी को एक नया सूर्य खोजना होगा अगर ऐसा नहीं होता है तो पृथ्वी में शीत युग आ जाएगा और हर तरफ अंधेरा फैल जाएगा. सूरज की अनुपस्थिति में पृथ्वी बहुत अधिक ठंडी हो जाएगी और यहां पर जीवन न के बराबर बचेगा. हम ब्रह्मांड में टंगे रह जाएंगे. सौरमंडल से अलग होने की दशा में पृथ्वी की चुंबकीय शक्ति पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा. यह प्रक्रिया ब्लैक होल को आकर्षित करेगी जिससे पृथ्वी के उसमें समा जाने का खतरा बना रहेगा.