हम सालों से सुनते आ रहे हैं कि धरती अपनी धुरी पर घूमती है और सूर्य गैलेक्सी के चक्कर लगाता है.

हम सालों से सुनते आ रहे हैं कि धरती अपनी धुरी पर घूमती है और सूर्य गैलेक्सी के चक्कर लगाता है.

क्या होगा अगर सूर्य ब्रह्मांड के चक्कर लगाना बंद कर दे और एक जगह पर स्थिर हो जाए.
ABP Live

क्या होगा अगर सूर्य ब्रह्मांड के चक्कर लगाना बंद कर दे और एक जगह पर स्थिर हो जाए.



ब्रम्हांड में लगभग हर वस्तु घूम रही है, यहां तक की गैलेक्सी भी. वहां कुछ भी स्थिर नहीं है.
ABP Live

ब्रम्हांड में लगभग हर वस्तु घूम रही है, यहां तक की गैलेक्सी भी. वहां कुछ भी स्थिर नहीं है.



ऐसे में क्या होगा अगर वहां सब कुछ स्थिर हो जाए. इससे सूर्य की परिक्रमा करने वाली पृथ्वी पर क्या असर पड़ेगा?
ABP Live

ऐसे में क्या होगा अगर वहां सब कुछ स्थिर हो जाए. इससे सूर्य की परिक्रमा करने वाली पृथ्वी पर क्या असर पड़ेगा?



ABP Live

सूर्य गैलेक्सी में लगभग 5 लाख मील पर घंटे की रफ्तार से घूमता है ऐसे में वह जब अपनी अक्ष में घूमना बंद कर देगा तो पृथ्वी से दूर निकल जाएगा.



ABP Live

सूर्य को जो शक्ति गैलेक्सी में घुमाती है अगर वह स्थिर हो गई तो वह उसके सौरमंडल के गृहों को उसके सोलर सिस्टम से बाहर फेंक देगी.



ABP Live

पृथ्वी भी उन गृहों में से एक होगी. अब उष्मा के लिए पृथ्वी को एक नया सूर्य खोजना होगा



ABP Live

अगर ऐसा नहीं होता है तो पृथ्वी में शीत युग आ जाएगा और हर तरफ अंधेरा फैल जाएगा.



ABP Live

सूरज की अनुपस्थिति में पृथ्वी बहुत अधिक ठंडी हो जाएगी और यहां पर जीवन न के बराबर बचेगा.



हम ब्रह्मांड में टंगे रह जाएंगे. सौरमंडल से अलग होने की दशा में पृथ्वी की चुंबकीय शक्ति पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा.



यह प्रक्रिया ब्लैक होल को आकर्षित करेगी जिससे पृथ्वी के उसमें समा जाने का खतरा बना रहेगा.