सूरज से हमें रोशनी और ऊर्जा मिलती है

क्या होगा अगर सूरज की रोशनी पूरी तरह पृथ्वी पर आना बंद हो जाए?

ऐसे में सूरज की रौशनी न मिलने पर पृथ्वी ठंडी हो जाएगी

सूरज की रोशनी के बिना पृथ्वी का तापमान गिरेगा और फिर माइनस में चला जाएगा

हर ओर बर्फ होगी और जीवन मुश्किल हो जायेगा

धीरे-धीरे तापमान माइनस की ओर बढ़ता जायेगा और सालभर में -100 डिग्री तक चला जाएगा

समुद्र की ऊपरी परतें भी बर्फ में बदल जायेंगी, लेकिन गहराई में जाने पर पानी ही रहेगा

लाखों साल बाद जाकर पृथ्वी का तापमान -400 डिग्री पर स्थिर हो जाएगा

सूरज के ओझल होने के कुछ दिनों बाद ही धरती की आबादी खत्म हो जाएगी

पेड़ पौधे खाना बनाने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे.