1947 में भारत और पाकिस्तान अगल हो गए

इससे पहले दोनों एक ही मुल्क थे और उनका इतिहास भी एक था

हालांकि पाकिस्तान और भारत में रहने वाले बच्चे अलग-अलग इतिहास पढ़ रहे हैं

दोनों देशों की किताबों में इतिहास के बारे में अलग-अलग जानकारी दी जाती है

भारत में पढ़ाया जाता है कि कश्मीर के राजा हरि सिंह पहले किसी भी देश से मिलना नहीं चाहते थे

बाद में जब कश्मीर पर हमला हुआ तो हरि सिंह भारत में शामिल हो गए

पाक में पढ़ाया जाता है कि हरि सिंह ने कश्मीर में मुसलमानों के साथ बुरा व्यवहार किया

जिसके बाद लड़ाकों ने कश्मीर के एक बड़े हिस्से को आजाद करवा लिया

जिसके बाद हरि सिंह को कश्मीर को भारत में मिलाना पड़ा

विभाजन को लेकर पाकिस्तान की किताबों में हिंदुओं को जिम्मेदार बताया गया है

पाक किताब के मुताबिक जब हिंदू पाक छोड़कर भारत जा रहे थे तो मुसलमान उनकी मदद कर रहे थे

इस तरह कई मुद्दों पर दोनों देशों की किताबों में अलग-अलग इतिहास के बारे में पढ़ाया जाता है