दुनियाभर में 2.7 बिलियन लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं



हालांकि कई देश ऐसे हैं जहां वॉट्सऐप पर वहा की सरकारों ने बैन लगाया हुआ है



आप चीन, नॉर्थ कोरिया, सीरिया, कतर और UAE में वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते



चीन में सरकार ने वॉट्सऐप समेत दूसरे ऐप्स को पूर्ण रूप से बैन किया है



UAE में आप वॉट्सऐप को चला सकते हैं लेकिन वॉट्सऐप कॉल यहां संभव नहीं है



नार्थ कोरिया में भी कंपनी की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की वजह से वॉट्सऐप बैन है



सउदी अरब में भी वॉट्सऐप कॉलिंग पर बैन है



भारत में वॉट्सऐप के 550 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं



कंपनी समय-समय पर ऐप में नए अपडेट ला रही है



हाल ही में कंपनी ने वॉट्सऐप में मल्टी अकाउंट, ईमेल वेरिफिकेशन समेत कई नए फीचर्स जोड़े हैं