वॉट्सऐप पर कुछ समय पहले एक बेहद इम्पोर्टेन्ट फीचर एड हुआ है अकाउंट सेफ्टी के लिहाज से ये हम सभी के लिए जरुरी है जिन लोगों ने इस फीचर को अभी तक चेक नहीं किया है वो इसे जरूर एकबार देखें दरअसल, कंपनी ने ईमेल एड्रेस लिंक का फीचर ऐप में जोड़ा है अगर आपने अभी तक अपनी ईमेल आईडी अकॉउंट के साथ नहीं जोड़ी है तो इसे फौरन एड कर लें ऐसा करने पर आप बिना नंबर के भी अपने अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे ईमेल लिंक करते वक्त आपको इसे OTP से भी वेरीफाई करना होगा ये फीचर अकाउंट सेफ्टी के लिए बेहद इम्पोर्टेन्ट है और सभी को इसे तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए दूसरा फीचर जिसे आप ट्राई कर सकते हैं वो है Passkey का Passkey की मदद से आप अपने अकाउंट को फिंगरप्रिंट के माध्यम से भी वेरीफाई कर सकते हैं