वॉट्सऐप, यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपडेट जारी करता है हम सभी को ऐप को अप-टू डेट रखना चाहिए ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी न आएं आज से वॉट्सऐप कुछ मोबाइल फोन्स में बंद होने वाला है ऐसे स्मार्टफोन जो एंड्रॉइड वर्जन 4.1 या इससे पहले पर चल रहे हैं उनमें ऐप काम नहीं करेगा ऐसा इसलिए किया जाता हैं ताकि यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी बनी रहे एंड्रॉइड OS 4.1 पर चलने वाले कुछ डिवाइस आगे देखिए Samsung Galaxy Note 2, HTC One, Sony Xperia Z, LG Optimus G Pro, Samsung Galaxy S2, Samsung Galaxy Nexus वैसे इनमें से ज्यादातर फोन अब लोग नहीं चलाते लेकिन फिर भी कुछ लोग इन्हें यूज कर रहे हैं स्मार्टफोन को अपग्रेड करने का एक समय वो भी होता है जब इसके लिए कंपनियां OS और सिक्योरिटी अपडेट देना बंद कर देती है आपका फोन किस OS और काम कर रहा है ये जानने के लिए Settings > About phone > Software information में जाएं