ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 1600 ईस्वी में हुई थी

तब इंग्लैंड की महारानी थीं एलिजाबेथ प्रथम

इस कंपनी का गठन मसालों के व्यापार के लिए किया गया था

कंपनी ने मसालों के अलावा कपास, रेशम, चाय, नील और अफीम का व्यापार शुरू कर दिया

व्यापार के लिए कंपनी भारत आई

तब हिंदुस्तान का बादशाह था जहांगीर

कंपनी ने जहांगीर से सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत मांगी

जिसके बाद कंपनी ने भारत में व्यापार शुरू किया

कंपनी ने लगभग 200 साल के अंदर पूरे भारत को अपने कब्जे में ले लिया

अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय सेना ने 1857 में विद्रोह किया

जिसके बाद 1 जनवरी 1874 को ईस्ट इंडिया कंपनी को भंग कर दिया गया था