दुनियाभर में सांप की 3000 से ज्यादा प्रजातियां हैं

ज्यादातर सांप रंगीन त्वचा वाले होते हैं

लगभग सांप साल में दो बार केंचुल उतारता है

हर सांप की केंचुल पारदर्शी होती है

सांप के असल चमकीले रंग उसकी फिक्स त्वचा के भीतर होते हैं

ऊपर के शल्क आमतौर पर पारदर्शी होते हैं

इसी वजह से सांप जब अपनी शल्क यानि केंचुल उतारता है

तो ये आमतौर पर पारदर्शी या सफेद रंग की होती है

किंग कोबरा साल में करीब पांच बार अपनी त्वचा यानि केंचुली छोड़ते हैं

सांप अपने बढ़ते साइज की वजह से केंचुल निकालते हैं