अरमान मलिक की दूसरी शादी कृतिका (गोलू) से 2018 में हुई थी

कृतिका ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि अरमान की सास यानी गोलू की मम्मी चोरी करते पकड़ी गई थीं

अरमान ने इसका वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया हुआ है

उन्होंने डायमंड के दो जोड़ी ईयररिंग्स चुराए थे

ईयररिंग्स के साथ ही गोल्ड का नेकपीस भी चुराया गया था

इतना ही नहीं बल्कि गोलू की मां ने कैश की चोरी भी की

ऐसा कर उन्हें काफी खुशी हुई

ऐसा उन्होंने किश्त और अपने घर का किराया निकालने के लिए किया

वीडियो के लास्ट में पता चलता है कि यह एक प्रैंक वीडियो था