एक्ट्रेस करीना कपूर अपने गर्म मिजाज को लेकर चर्चा में रहती हैं

फेमस एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने इससे जुड़ा एक वाक्या शेयर किया

दिया ने बताया कि करीना एक बार उनपर बेवजह भड़की थीं

एक कॉस्ट्यूम से जुड़ी बात पर करीना दिया पर झल्ला उठी थीं

दरअसल एक इवेंट में मौजूद एक्ट्रेसेज को कॉटन के सलवार-कमीज पहनने थे

पर करीना घाघरा-चोली और हेवी ज्वैलरी पहनना चाहती थीं

साथ ही नेशनल फ्लैग भी कैरी करना था जो बेबो नहीं करना चाहती थीं

एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर इससे परेशान हो गईं तो दिया ने मामला प्राइवेटली सुलझाने की बात कही

इसपर करीना दिया पर बुरी तरह भड़क उठीं और चिल्लाने लगी थीं

दिया पर करीना का काफी नेगेटिव इंप्रेशन पड़ा