जानिए दिल्ली कब बनी थी देश की राजधानी?

हम सभी जानते हैं कि दिल्ली हमारे देश की राजधानी है

लेकिन पहले दिल्ली देश की राजधानी नहीं थी

12 दिसंबर 1911 को दिल्ली देश की राजधानी बनी थी

सन 1911 तक भारत की राजधानी कलकत्ता (अब कोलकाता) थी

उस समय भारत पर अंग्रेजों का शासन था

अंग्रेज महाराजा जॉर्ज पंचम ने भारत की राजधानी दिल्ली बनाने का आदेश दिया था

बाद में नई दिल्ली के रूप में एक नए शहर का निर्माण किया गया

दिल्ली का सबसे पुरातन नाम इंद्रप्रस्थ है

यहां मुगलों के समय बनाए गए किले आज भी दर्शनीय हैं.