सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का जन्म 1141-42 ई. में हुआ था उनका जन्म ईरान के सिजिस्तान वर्तमान के सिस्तान में हुआ था इनको ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जानते हैं लोग ख्वाजा गरीब नवाज इस्लाम धर्म के एक महान सूफी संत रहे हैं इन्होंने भारत में चिश्तिया सिलसिले की स्थापना की थी जिसके बाद गरीब नवाज ने हिंदुस्तान में इस्लाम के दरख्त को हरा भरा किया कहा जाता है कि गरीब नवाज भारत में 1192 ई. में अजमेर आए थे आध्यात्मिक ज्ञान से भरपूर उनकी सादगी और प्रवचनों ने जल्द ही स्थानीय आबादी को आकर्षित किया इसके साथ-साथ राजाओं, रईसों, किसानों और गरीबों को भी आकर्षित किया ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का मानना था कि इंसानियत की सेवा करना ईश्वर की सेवा के समान है 6 रजब 633 हिजरी में आप राजस्थान के अजमेर में पर्दा फरमा गए आज अजमेर में उसी जगह पर उनकी दरगाह बनी हुई है जहां दूर दूर से लोग आते हैं