Image Source: @meeta_gutgutia

गर्लफ्रेंड को देने के लिए फूल नहीं मिले तो फूलों का दुकान ही खोल लिया

Image Source: @vikaasgutgutia

विकास गुटगुटिया ने फूलों का बिजनेस शुरु किया और ये कंपनी अब अरबों की है

Image Source: Pixabay

विकास गुटगुटिया ने सिर्फ 5,000 रुपये के साथ फूलों का बिजनस शुरू किया था

Image Source: ABP live

आज इस कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में है

Image Source: Pixabay

दिल्ली के मार्केट में विकास गुटगुटिया को अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कोई ऐसा फूल या गुलदस्ता नहीं मिला था जो उन्हें पसंद आ सके

Image Source: Pixabay

जिसके बाद दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में 200 वर्ग फुट में चार लोगों के साथ पहला फर्न्स एन पेटल्स का स्टोर खोला

Image Source: Pixabay

विकास ने एयरकंडीशंड दुकान खोली थी जिससे फूल एकदम ताजा रहते थे

Image Source: Pixabay

विकास सामान्य फूल नहीं रखते थे बल्कि गुच्छों और पुष्पहारों को डिजाइनर लुक दिया करते थे

Image Source: @vikaasgutgutia

विकास ने अपनी एक वेबसाइट शुरू की जहां फूल, गुलदस्ते और डिजाइनर पुष्पहारों के काफी ऑर्डर मिलने लगे

Image Source: @vikaasgutgutia

साल 2009 में करीब 25 करोड़ का नुकसान भी हुआ था और आज दुनिया के कई देशों में उनकी कंपनी फर्न्स एन पेटल्स का ब्रांच है