इस्लामिक नववर्ष को हिजरी न्यू ईयर के नाम से भी जाना जाता है

इस्लामिक हिजरी कैलेंडर, ग्रेगोरियन कैलेंडर की तुलना में लगभग 11 दिन छोटा होता है

इस कैलेंडर में 354 या 355 दिन होते हैं

इस्लाम में नए साल की शुरुआत मोहर्रम के महीने से होती है

मोहर्रम को इस्लामिक साल का पहला महीना माना जाता है

जो रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना होता है

इस्लामिक न्यू ईयर की डेट हर साल बदलती रहती है

इस्लामिक कैलेंडर एक चंद्र कैलेंडर है

इस कारण से इस्‍लामिक नव वर्ष की तारीख में भी बदलाव होता रहता है

इस्लाम धर्म के अनुसार, मुहर्रम के महीने को शोक या मातम का महीना कहा जाता है.