मुगल सल्तनत की कई कहानियां मशहूर हैं जिनमें से सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी काफी फेमस है इस कहानी को इस पीढ़ी के शायद सबसे ज्यादा लोग वाकिफ हैं शहजादे सलीम को जहांगीर के नाम से जाना जाता है तो वहीं मेहरून्निसा को नूरजहां के नाम से जाना जाता है जहांगीर और नूरजहां की शादी 25 मई 1611 को हुई थी नूरजहां जहांगीर की सबसे खास बेगम थी नह मुगल काल की सबसे ताकतवर महिला थी इनके शिकार का एक किस्सा काफी फेमस है नूरजहां हाथी पर बैठे-बैठे बाघ को मार गिराया था नूरजहां तमाम अड़चनों का सामना करते हुए मुगल शासन की कमान संभाली थी