धर्मग्रंथ के अनुसार चार युग सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर युग और कलयुग हैं.

हम जिस युग में हैं, वही कलयुग है.

कलयुग के अंतिम चरण में ही भगवान विष्णु के दसवें कल्कि अवतार का जन्म होगा.

सभी युग की शुरुआत और समाप्ति की अवधि पहले से निर्धारित है.

जानते हैं वर्तमान युग यानी कलयुग समाप्त होने में कितना समय बचा है.

विद्वानों के अनुसार, कलयुग की अवधि 4 लाख 32 हजार मानव वर्ष बताई जाती है.

आधुनिक गणना के अनुसार, कलयुग की शुरुआत 3,120 ईसा पूर्व हुई थी.

इसके अनुसार कलयुग में अबतक 3102+2023= 5125 साल बीत चुके हैं.

कलयुग के कुल 4,32,000 साल 5,125 को घटा दिया जाए तो अभी 4,26,875 वर्ष शेष है.

वर्तमान समय को कलयुग का प्रथम चरण कहा गया है.