कोई लौट के आया है में भाई बहन बन चुके हैं शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ वहीं असल जिंदगी में दोनो हसबैंड वाइफ हैं रोहन मेेहरा और कांची सिंह ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में भाई बहन का रोल प्ले किया था रियल लाइफ में कपल ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था रिश्ता लिखेंगे हम नया में किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने भाई बहन का किरदार निभाया था मेरे अगने में भाई बहन के रोल में दिखे थे चारु असोपा और नीरज मालवीय चारू आसोपा ने राजीव सेन से शादी से पहले नीरज मालवीय को डेट किया था अदिति भाटिया और अभिषेक शर्मा ये है मोहाब्बते में भाई बहन बने थे ये रियल लाइफ में एक दूसरे को डेट कर चुके हैं इस प्यार को क्या नाम दूं 2 में भाई बहन बने थे अविनाश और शालमली देसाई मजहर सईद और मौली गांगुली भी एक शो में भाई बहन के रोल में नजर आए थे अब ये कपल शादी शुदा जिंदगी गुजार रहा है