मानुषी चिल्लर हरियाणा की रहने वाली हैं 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था कॉम्पीटीशन की तीसरी रनर अप इंग्लैंड से स्टेफ्नी हिल थीं और सेकंड रनर अप मिस मेक्सिको एंड्रिया मेजा थीं दोनों के साथ मानुषी का करीबी का मुकाबला था लेकिन अंत में ताज मानुषी के सर आया भारत के लिए मिस वर्ल्ड खिताब जीतने वाली छठी महिला हैं फाइनल राउंड में पूछा गया- 'किस प्रोफेशन में सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों?' मानुषी का जवाब- 'मां को सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए इसलिए उन्हें कैश में सैलरी नहीं बल्कि सम्मान और प्यार मिलना चाहिए.