नासिरुद्दीन महमूद तुर्की शासक था वह 1246 में दिल्ली सल्तनत का 8वां सुल्तान बना उसका शासनकाल 1246-1265 तक रहा ये दिल्ली का सुल्तान बनने से पहले बहराइच का राज्यपाल था मिन्हाज उस सिराज किताब के मुताबिक यह दिल्ली का सबसे आदर्श सुल्तान बताया गया है मिन्हाज उस सिराज, नासिरुद्दीन महमूद के शासनकाल में उनके दरबारी कवि थे नासिरुद्दीन महमूद नाम का सुल्तान था वास्तविक शक्ति तुर्क चालीसा दल के नेता बलबन के हाथों में थी क्योंकि बलबन ने ही सुल्तान महमूद शाह को गद्दी से हटाकर इसे दिल्ली का सुल्तान बनाया था बलबन ने अपनी बेटी की शादी नासिरुद्दीन महमूद के साथ किया था कुछ इतिहासकारों का मानना है कि नासिरुद्दीन की हत्या बलबन ने करवाया था तो वहीं कुछ इतिहासकारों का मानना है कि सुल्तान की मौत जहर देने से हुई थी ऐसे में नासिरुद्दीन महमूद की मृत्यु के संबंध में इतिहासकारों का एकमत नहीं है