परवीन बॉबी और महेश भट्ट की लव स्टोरी काफी चर्चित स्टोरी में से एक रही है

महेश भट्ट संग परवीन की लव स्टोरी साल 1977 में शुरू हुई

परवीन बॉबी और महेश एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे

महेश और परवीन काफी समय तक लिव इन में भी रहे थे

इस दौरान परवीन बॉबी मानसिक बीमारी की चपेट में आ गई थीं

महेश भट्ट ने बताया कि परवीन को पैरानायड स्कित्ज़ोफ़्रेनिया हुआ था

डॉक्टर ने महेश को परवीन से दूर रहने की सलाह दी थी

महेश को रोकने के लिए परवीन बॉबी आधे कपड़ों में ही सड़क पर दौड़ती रहीं

डॉक्टर की बात मान महेश परवीन बॉबी की लाइफ से दूर चले गए

और इस तरह परवीन बॉबी और महेश भट्ट की लव स्टोरी अधूरी रह गई