रवीना टंडन अपना पद्म श्री पुरस्कार लेकर मुंबई लौटी हैं

रवीना को उनकी बेटी राशा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया

राशा के थोड़ा आगे निकलते ही रवीना मीडिया से बात करते हुए चलने लगीं

कार के पास पहुंचने पर रवीना ने देखा कि एक आदमी सेल्फी के लिए राशा को धकेल रहा था

ऐसा होते ही रवीना ने तुरंत सावधान कहा

रवीना ने कहा आप धक्का मत दीजिए भाईसाहब, बच्चों को धक्का मत दीजिए

घटना से पहले रवीना ने मीडिया को बताया कि वह बहुत खुश हैं

एक मीडिया पर्सन ने उनके गजरे की तारीफ भी की

इस पर रवीना टंडन ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है वह गजरा पहनती हैं

सभी ने रवीना टंडन को खूब बधाइयां दीं