एयर इंडिया की स्थापना 15 अक्टूबर 1932 में हुई थी

इसकी स्थापना रतनजी दादाभाई टाटा ने की थी

तब इसका नाम टाटा एयर सर्विसेज रखा गया था

वर्ष 1938 में इसका नाम बदलकर टाटा एयरलाइंस कर दिया गया

इस एयरलाइंस ने वर्ल्ड वार 2 के दौरान अहम भूमिका अदा की

वर्ल्ड वार 2 वर्ष 1939 से 1945 तक चला था

वर्ल्ड वार 2 के अंत के बाद 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई

जिसके बाद इसका नाम बदलकर एयर इंडिया कर दिया गया

आजादी के बाद भारत सरकार ने 1948 में एयर इंडिया के 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया

बता दें कि एयर इंडिया का मुख्यायल नई दिल्ली में स्थित है