साल 1995 में हमारे देश में पहली मोबाइल कॉल हुई थी

31 जुलाई 1995 को बंगाल में उस समय के मुख्यमंत्री ज्योति बसु थे

उन्होंने ही पहली मोबाइल कॉल की थी

उन्होंने भारतीय संचार इतिहास की पहली मोबाइल कॉल

कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग से नई दिल्ली में संचार भवन में की थी

देश में पहली बार मोबाइल कॉल वाला यह दिन इतिहास में दर्ज हो गया

इस तरह से भारत में पहली मोबाइल कॉल करने वाले व्यक्ति ज्योति बसु बने

आज के मुकाबले शुरुआत में मोबाइल कॉल काफी महंगी थी

उस समय न सिर्फ आउटगोइंग बल्कि इनकमिंग कॉल के भी पैसे लगते थे

यही कारण था कि शुरुआती समय में मोबाइल फोन तक सबकी पहुंच नहीं थी.