बचपन में आपने बहुत सारे गेम खेले होंगे

जिसमें सांप-सीढ़ी और लूडो भी शामिल होगा

सांप-सीढ़ी खेल को बच्चे ज्यादा पसंद करते हैं

आज कल इस खेल को लोग मोबाइल पर खेलते हैं

इस खेल की शुरआत भारत से हुई थी

हालांकि, आज हम इसका जो रूप देखते हैं वो बदला हुआ रूप है

प्राचीन भारत में सांप-सीढी के खेल को मोक्ष पटामु नाम से जाना जाता था

यह खेल दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व से खेला जा रहा है

माना जाता है कि यह खेल 13वीं शताब्दी में स्वामी ज्ञानदेव ने बनाया था

कर्म और काम की शिक्षा देना इस खेल को बनाने का मुख्य उद्देश्य था