भारतीय घरों में दाल बहुत कॉमन चीज़ है कई लोग तो रोज ही दाल खाना पसंद करते हैं दाल में अच्छी मात्रा में पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं दाल कई प्रकार की होती है दाल में अदरक डालने से स्वाद बढ़ जाता है यहां जानें दाल में कब अदरक डालना चाहिए दाल को धोकर हल्दी और नमक के साथ कुकर में पकाएं दाल को छौंकतें समय हींग, लहसुन के बाद अदरक डालें अदरक को ज्यादा न पकाएं, नहीं तो जले हुए अदरक का स्वाद आएगा आप दाल में कच्चे अदरक के पतले-पतले स्लाइस डालकर खाने से स्वाद अच्छा आता है