हर महीने आजकल 4 से 5 नए फोन हर केटेगरी में लॉन्च हो रहे हैं



नया फोन लेने से पहले आपको खुद से कुछ सवाल पूछने चाहिए



क्या आपको नए फोन की जरूरत है? क्या ये ज्यादा खराब हो गया है? OS अपडेट अब मिलेंगे या नहीं



कुछ लोगों को मार्केट में नए फोन के आते ही उसे लेने की आदत होती है जबकि उनका पुराना फोन एकदम ठीक होता है



फोन आपको तब लेना चाहिए जब ये ज्यादा खराब या हैंग करने लग जाए



एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एंड्रॉइड फोन को 4 से 5 साल में बदल लेना चाहिए ताकि सिक्योरिटी और प्राइवेसी बनी रहे



सेल के दौरान फोन खरीदना स्मार्ट शॉपिंग है



सेल के दौरान आपको दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. जरूरत हो तो EMI की तरफ जाए