मुग़लों के अंतिम वंशज ब हादुर शाह जफर थे मुगल शासक को अंग्रेजों ने वर्मा भेज दिया था कहा जाता है कि उसी समय उसके दोनो पुत्रों कि हत्या कर दी गई थी कलकत्ता की सुल्ताना बेगम वंशज होने का दावा करती है वो बहादुर शाह ज़फर के पर पर पोते की पत्नी है मिर्ज़ा याकूब हबीबुद्दीन तुसी बहादुर शाह की 6वी पीढ़ी होने का दावा करते है वहीं कुछ का मानना है कि उसके कई पुत्र थे और उनकी भी कई संताने थी वह हैदराबाद में रहते है रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हें भारत सरकार से 8000 रुपये की पेंशन मिलती है यह लाल किला समेत सभी मुग़ल इमारतों पर अपना मालिकाना हक्क बताते हैं