एक तो फिल्म एनिमल का खूमार फैंस के सिर से नहीं उतर रहा है ऊपर से उस फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू सभी के दिमाग पर चढ़ा हुआ है लेकिन क्या आप इस गाने के पीछे की हकीकत को जानते हैं जमाल कुडू एक फेमस ईरानी सॉन्ग जमाल जमालू पर बेस्ड है सॉन्ग जमाल जमालू ईरानी कवि बिजन समद्दर की कविता से इंस्पायर्ड था इसे पहली बार साल 1950 में खराजेमी गर्ल्स हाई स्कूल के शिराजी गाना बजानेवालों ने गाया था पिछले कुछ सालों में ये एक लोकप्रिय विवाह गीत बन गया है फिल्म में म्यूजिशियन हर्षवर्द्धन रामेश्वर द्वारा इस गाने को कंपोज किया गया है 6 दिसंबर को फिल्म के इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड क्या गया था अभी तक 2 करड़ 50 लाख से ज्यादा लोग इस गाने को सुन चुके हैं इंस्टाग्राम पर फिल्म के इस गाने पर 4 लाख से ज्यादा लोगों ने रील बनाया है