साइंस के मुताबिक, पृथ्वी की करीब 4 अरब साल पहले हुई थी

मानव जीवन की बुनियादी जरूरत की चीजें पृथ्वी पर मौजूद है

पृथ्वी पर पानी कहां से आया है इसको लेकर वैज्ञानिकों ने कई थ्योरी दी है

लेकिन इस रहस्य को लेकर अभी तर आखिर खुलासा नहीं हो सका है

एक थ्योरी है कि सौरमंडल से आए क्षुद्रग्रहों के जरिए धरती पर पानी पहुंचा

अब वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी का निर्माण सूखी चट्टानों से हुआ है

यह तथ्य बताता है कि धरती पर पानी ग्रहों के निर्माण के बाद पहुंचा

धरती के आंतरिक हिस्सों की स्टडी से मालूम होगा कि पृथ्वी पर पानी कैसे आया है

कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक, वाष्पशील और कार्बनिक तत्वों से पानी बना है

पृथ्वी पर पानी कहां और कैसे आया है अभी भी इसको लेकर रिसर्च हो रही है