हल्दीघाटी का युद्ध बनास नदी के किनारे हुआ था बनास नदी राजस्थान में बहने वाली एक महत्वपूर्ण नदी है महाराणा प्रताप ने ये युद्ध अकबर के खिलाफ लड़ी थी इस युद्ध में अकबर के पास 80 हज़ार से ज्यादा सैनिक थे वहीं, राजपूतों के पास उनके मुकाबले केवल 20 हज़ार सैनिक थे इतिहास में इस युद्ध के कई किस्से दर्ज हैं इस युद्ध में सिर्फ राजपूतों ने ही नहीं बल्कि वनवासी, ब्राह्मण, वैश्य आदि ने भी बलिदान दिया कई इतिहासकारों का मानना है, युद्ध में न तो अकबर की जीत हुई थी न ही महाराणा प्रताप की इस युद्ध के बाद मुगलों का शासन काफी बढ़ गया था महाराणा प्रताप ने इस युद्ध के दौरान 72 किलो का कवच भी पहना था.